logo

मेदिनीनगर की मेयर अरुणा शंकर ने निकाला कैंडल मार्च, कहा-लाडली बेटियों को सुरक्षा दो

mt251.jpg

मेदिनीनगर
कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के विरोध में मेदिनीनगर की मेयर अरुणा शंकर ने कैंडल मार्च निकाला। मार्च होटल ज्योतिलोक के प्रांगण से निकलकर शहीद चौक (कचहरी चौक) तक गयाl इस कैंडल मार्च में ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज, एलिट कॉलेज और कुंवर पृथ्वी नाथ बीएड कॉलेज की छात्राओं के अलावा मेडिकल स्टूडेंट्स, आनंद मोटर्स की महिला कर्मचारी तथा चैंबर के लोगों ने हिस्सा लिया। 


मार्च में अरुणा शंकर ने कहा कि हम सबों को न्याय चाहिए ताकि ऐसी घटना हमारी लाडली  बेटियों के साथ दोबारा ना हो सकेl हम अपने लाड़लियों को बड़े-बड़े संस्थाओं में पढ़ाई के लिए भेजते हैं लेकिन वहां भी अगर सरकार सुरक्षा नहीं दे पाती तो यह बहुत ही शर्म की बात है। आखिर हमारी लाडली बेटियां  कहां सुरक्षित रहेंगी l कैंडल मार्च में साक्षी गुप्ता, नेहा रानी, श्रुति तिवारी, नेहा कार्तिक, अलका सिंह, शोभा कुमारी, रचनादीप, अंजली कुमारी, प्रिया पांडे, अनामिका कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रगति नंदन और आनंद मोटर्स की ओर से श्वेता सिंह, रुबीना कुमारी, स्वाति तथा पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से कृष्ण अग्रवाल, राकेश सोनी, पुनीत सिंह, चंदू कमलापुरी, भूपेंद्र सिंह होरा तथा बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। 

Tags - Mayor Medininagar Aruna Shankar candle march  Jharkhand News